Wednesday, 5 December 2007

'शेयर बाज़ार से जुड़े आतंक के तार'

भारत सरकार ने कहा है कि चढ़ते शेयर बाज़ार में पैसा लगा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली है और उस पर नज़र रखी जा रही है।

राज्य सभा में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बीजेपी के सदस्य रवि शंकर प्रसाद के एक सवाल के जवाब में कहा ' हाल ही में एक मामला हमारे सामने आया है जिसमें ऐसा संदेह है कि एक व्यक्ति भारतीय शेयर बाज़ार में पैसा लगा रहा है और उसका संबंध आतंकवाद से है।'

वित्त मंत्री ने कहा कि वो इस बारे में और कुछ नहीं कह सकते क्योंकि यह मामला संवेदनशील है।

प्रसाद ने पूछा था कि क्या सरकार को यह जानकारी है कि कई चरमपंथी संगठन भारतीय शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं।

चिदंबरम से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन ने भी इस बात पर चिंता जताई थी कि भारतीय शेयर बाज़ार में चरमपंथी पैसे लगा रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में भारतीय शेयर बाज़ार में गज़ब की तेज़ी आई है और सेंसेक्स 20 हज़ार का आकड़ा छू चुका है।

इसके बाद अक्तूबर महीने में शेयर बाज़ार के कुछ नियम सख्त किए गए थे।

No comments: