Monday, 3 December 2007

शेयर मार्केट में जारी रहेगा तेजी का दौर

नई दिल्ली : विदेश से रहे धन और घरेलू निवेशकों की सक्रियता को देखते हुए देश के शेयर मार्केट में तेजी का दौर इस हफ्ते भी जारी रहने की उम्मीद हैपिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 510 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 154 अंक की जोरदार बढ़त दर्ज की गईबाजार के जानकारों को उम्मीद है कि तेजी का सिलसिला बरकरार रहेगाहालांकि, उनके मुताबिक उतार-चढ़ाव के आसार भी बराबर बने हुए हैं

ग्लोब कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के प्रमुख और दिल्ली शेयर बाजार के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल का कहना है कि घरेलू निवेशकों की सक्रियता को देखते हुए बाजार में तेजी बनी रहने की पूरी उम्मीद हैउन्होंने कहा कि शेयर बाजारों में निवेश के लिए भरपूर पैसा रहा हैघरेलू निवेशक के पास भी खूब संसाधन मौजूद हैं

अग्रवाल ने कहा कि डेरिवेटिव कारोबार में रोलओवर भी तेजी में मददगार होगाउनकी राय में बैंकिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर और आईटी सेक्टर के शेयरों में अच्छे निवेश की उम्मीद हैफिलहाल, आईटी के शेयर काफी नीचे चुके हैंपर रुपये की मजबूती को काफी हद तक ब्रेक लगा हैइसे देखते हुए निवेशकों का रुझान इस सेक्टर के शेयरों की तरफ मुड़ सकता हैहालांकि, अग्रवाल आटोमोबाइल सेक्टर में कम संभावनाएं देख रहे हैं

पिछले हफ्ते देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर में हल्की गिरावट और विदेशी निवेशकों के हाथ खींचने के बावजूद शेयर बाजारों की रफ्तार बनी रहीदेश के सबसे बड़े कमर्शल बैंक एसबीआई के 16 हजार करोड़ रुपये के राइट इश्यू को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल जाने, ब्याज दरों में कटौती के संकेत भी शेयर बाजारों के लिए पॉजिटिव रहे

बीएसई का सेंसेक्स ने हफ्ते के दौरान उच्चतम 19424.99 और निम्नतम 18884.20 अंक के स्तर को छुआहफ्ते के आखिर में यह 510.32 अंक यानी 2.71 फीसदी की बढ़त से 19363.19 अंक पर बंद हुआएनएसई के निफ्टी में 5762.75 अंक पर 2.75 फीसदी यानी 154.15 अंक की तेजी रही

No comments: