न्यू यॉर्क में क्रिसमस से पहले तेल की कीमतें 94 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गई है। फरवरी में सप्लाई किया जाने वाला न्यू यॉर्क लाइट स्वीट क्रूड भी 82 सेंट बढ़कर 94.13 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हो गया।
वहीं, लंदन में भी फरवरी में सप्लाई कराया जाने वाला ब्रेंट नार्थ सी क्रूड भी 24 सेंट चढ़कर 92.70 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा। एमएफ ग्लोबल विशेषज्ञ एडवर्ड मैयर ने बताया कि छुट्टियों की वजह से इस हफ्ते भी कारोबार में मंदी का रुख देखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment