Wednesday, 5 December 2007

हल्की तेजी के साथ खुले शेयर बाजार

नई दिल्ली : दूसरे एशियाई बाजारों से मिल रहे खराब संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार हल्की तेजी के साथ खुले। मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों ने शुरुआती कारोबार में खासी मजबूती दिखाई है।

सुबह 10.54 पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.23 पॉइंट ऊपर 19,665.73 के स्तर पर था और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 पॉइंट ऊपर 5898.55 के स्तर पर था।

इस दौरान बढ़ने वाले शेयरों में सेल, गेल, एनटीपीसी, रिलायंस एनर्जी, बीपीसी, एचपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस कम्यूनिकेशन, एमटीएनएल, टाटा स्टील और ओएनजीसी शामिल थे।

एशियाई मार्केट में मिलाजुला कारोबार हो रहा था। जापान का शेयर सूचकांक निक्केई 52.26 अंक गिर कर 15,425.93 पर था। सिंगापूर के बाजार में 21.60 अंक की गिरावट थी ( 3,506.27), दक्षिण कोरिया के बाजार में 1.43 अंक की गिरावट थी ( 1,916.40)। लेकिन हांगकांग का बाजार 14.75 अंक ऊपर 28,894.34 पर और ताईवान का शेयर बाजार 23.90 अंक ऊपर 8,675.18 पर था।

No comments: