Monday 24 December, 2007

सोने- चांदी की चमक लौटी

इंदौर। आलोच्य बीते सप्ताह के दौरान विदेशों में डॉलर घटने और तेल में फिर तेजी आने से एमसीएक्स वायदा पर सोना- चाँदी की कीमतों में चमक लौटी। इसका असर स्थानीय सराफा बाजार पर भी पड़ा। वहीं एक माह का मलमास चलते लग्नसरा के अभाव में ठंड में ग्राहकी फीकी ही रही।

विदेशों के तहत न्यूयॉर्क मर्केन्टाईल एक्सचेंज और लदंन मेटल एक्सचेंज पर सोना 789 डालर पर खुलने के बाद सप्ताहांत में 810 डालर प्रति ट्राय औंस पर 21 डालर तेज हुआ जबकि चाँदी भी 1380 सेंट प्रति ट्राय औंस खुलकर शनिवार को1435 सेंट प्रति ट्राय औंस हो गई।

इन्दौर में सोना बिस्कुट सोमवार को 119400 रूपये खुलने के बाद सप्ताहांत में 121700 रूपये पर 2300 रूपये की तेजी पर रहा। दस ग्राम में भी इसकी कीमत 10430 रूपये पर 190 रूपये बढ़ी।

चॉंदी सोमवार को 18600 रूपये किलो खुलकर शनिवार को 18900 रूपये पर 300 रूपये चमकी। लग्नसरा नहीं होने और ठंड के कारण ग्राहकी फीकी पड़ते चाँदी सिक्का 26400 /26500 रुपये सैकड़ा पर 500 रूपये घटा।

No comments: