अमेरिकी अर्थव्यवस्था में छाई मंदी को देखते हुए अमेरिकी केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है।
फेडरल रिजर्व की मंगलवार को हुई बैठक में ऐसा कदम उठाया जाना तय माना जा रहा था। अब फेडरल रिजर्व की ब्याज दर 4.25 फीसदी हो गई है। हालाँकि कई विश्लेषकों ने आधा फीसदी की कटौती किए जाने का अनुमान व्यक्त किया था।
इस कटौती के पीछे पूर्व के अमेरिकी सबप्राइम सेक्टर के संकट को भी कारण माना जा रहा है।
गौरतलब है कि बैंक के इस कदम से दुनियाभर के शेयर बाजारों पर सकारात्मक असर हो सकता है।
No comments:
Post a Comment