Wednesday, 19 December 2007

‘टाटा-कोरस’ सौदा सर्वश्रेष्ठ दस में

न्यूयॉर्क। भारतीय व्यापार जगत दुनिया में समाचारों की सुर्खियां बन रहा है। टाटा ने कोरस का अधिग्रहण 11.3 अरब डॉलर में किया था जिसे टाइम पत्रिका ने 10 सबसे बड़े व्यापार सौदों में शामिल किया है।

कोरस के लिए 6,000 करोड़ जुटाएगी टाटा

अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका ने टाटा-कोरस सौदे को छठे स्थान पर रखा है। इसे ब्लैकस्टोन द्वारा हिल्टन होटल और नोकिया द्वारा नवटॉक के सौदे से ऊपर रखा गया है।

टाइम पत्रिका की इस दस सूची में सबसे पहले स्थान पर रुपर्ट मर्डोक की न्यूज कॉर्पोरेशन द्वारा डाओ जोन्स के सौदे को रखा गया है।

No comments: