संसद की स्टैंडिंग कमेटी ने बाजार नियामक सेबी की खिंचाई की है। सेबी ने आईपीओ में गड़बड़ी के मामले में कमेटी की सलाह नहीं मानी थी।
कमेटी ने सेबी को सलाह दी थी कि वह वर्ष 1999 के बाद शेयर बाजर में आए सभी आईपीओ की जांच करें। हालांकि सेबी ने वर्ष 2003 से 2005 के दौरान आए 105 आईपीओ की जांच की थी और पाया था कि इनमें से 21 इश्यू में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी के साथ छेड़-छाड़ की गई थी।
इस मामले पर कल संसद में कमेटी की सिफारिशों पर एक्शन टेकेन रिपोर्ट पेश की गई। सेबी का कहना है कि वर्ष 2003 में ही बड़ी तादाद में नकली खाते खोले गए थे, इसलिए उसने 2003 से 2005 के दौरान आए आईपीओ की जांच की थी।
No comments:
Post a Comment