Tuesday 4 December, 2007

मारुति की बिक्री नवंबर में 26.6 प्रश बढ़ी

देश की अग्रणी यात्री कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वाहनों की माँग में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इस वर्ष नवंबर में कंपनी की कारों की बिक्री ने पिछले 21 माह से चली आ रही वृद्धि का सिलसिला बनाए रखते हुए 69 हजार 699 कारों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया।

यह संख्या गत वर्ष के इसी माह की तुलना में 26.6 प्रतिशत अधिक है। देश के कार बाजार पर करीब आधे हिस्से पर काबिज मारुति सुजुकी ने माह के दौरान घरेलू बाजार में 65 हजार 216 कारें बेचीं, जो पिछले साल से 24 प्रतिशत अधिक हैं।

जापान की सुजुकी मोटर कार्पोरेशन के स्वामित्व वाली इस कंपनी का निर्यात उक्त अवधि में 82.3 प्रश बढ़कर चार हजार 483 पर पहुँच गई । इस वर्ष नवंबर में कंपनी की लोकप्रिय छोटी कार एल्टो की बिक्री कार 22 हजार 784 कार रही।

No comments: