Wednesday 26 December, 2007

अब केरल में भी ‘पूर्ण बैंकिंग’

तिरुवनंतपुरम.पूर्ण साक्षरता के कारण देश का गौरव माने जाने वाले राज्य केरल ने हिमाचल प्रदेश और गोवा के बाद ऐसा तीसरा राज्य होने का गौरव हासिल कर लिया है, जहां प्रत्येक परिवार का कम से कम एक बैंक खाता जरूर है। राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) ने केरल में ‘पूर्ण बैंकिंग’ के लिए जून 2007 तक का लक्ष्य रखा था, लेकिन इसमें उसे दो अन्य छोटे राज्यों हिमाचल प्रदेश, गोवा से मात खानी पड़ी।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में केरल को ‘पूर्ण बैंकिंग’ राज्य घोषित किया। पूर्ण बैंकिंग राज्य बन जाने के कारण अब केरल का हर परिवार आम कामकाज के लिए मिलने वाले 25 हजार रुपए के कर्ज के लिए पात्र हो जाएगा। राज्य के तमिलनाडु से सटे जिले पलक्कड़ को इसी साल देश का सौ फीसदी बैंकिंग वाला पहला जिला होने का गौरव हासिल हुआ था।

No comments: