मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप के मुखिया रतन टाटा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखटकिया कार के कामयाब लॉन्च के बाद सक्रिय कारोबारी गतिविधियों से खुद को दूर कर सकते हैं। रतन टाटा ने ब्रिटिश अखबार फाइनैंशियल टाइम्स से बातचीत में कहा है कि , ' आदर्श स्थिति में , छोटी कार के लॉन्च और इसके कामयाब होने के बाद , मेरे लिए यह सब छोड़ने का सही वक्त होगा। '
टाटा मोटर्स दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में 10 जनवरी को दुनिया की सबसे सस्ती मानी जा रही लखटकिया कार लॉन्च करेगी। हालांकि भारत के दूसरे कार निर्माताओं को शक है कि इस कीमत पर टाटा की कार , सुरक्षा और उत्सर्जन के सभी मानकों पर खरी उतरेगी। ब्रिटिश अखबार से इस बारे में बात करते हुए रतन टाटा ने कहा , ' हम ऐसी कार बना रहे हैं जो मोटरसाइकल से ज्यादा प्रदूषण नहीं फैलाएगी। '
रतन टाटा ने यह भी कहा कि हम लाखों-करोड़ों कारें बनाकर देश में उनकी बाढ़ तो लाने वाले नहीं हैं इसलिए हम प्रदूषण में इजाफा भी नहीं करेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल भारत में औसत टू-वीलर और सबसे सस्ती कार (मारुति 800) की कीमत में काफी अंतर है और टाटा मोटर्स इसी सेगमेंट को टार्गेट कर रही है।
रतन टाटा ने यह भी कहा कि , ' हम लखटकिया कार का हाइब्रिड वैरिएंट इसलिए नहीं बना रहे हैं क्योंकि फिर इसकी कीमत एक लाख रुपये से ऊपर निकल जाएगी। रतन टाटा ने इसी 28 दिसंबर को अपना 70 वां जन्मदिन मनाया है।
No comments:
Post a Comment