Saturday, 8 December 2007

डाकघरों के मासिक निवेश पर बोनस

सरकार ने डाकघरों की लोकप्रिय रही मासिक निवेश स्कीम पर बोनस बहाल करने का फैसला किया है। दो अन्य अल्प बचत योजनाओं पर आयकर रियायत देने का फैसला भी किया गया है।

पूर्व में परिपक्वता अवधि समाप्त होने के बाद दस प्रतिशत का बोनस दिया जाता था, लेकिन अब पाँच प्रतिशत बोनस मिलेगा। यह बोनस कल से नए खातों पर भी लागू होगा।

वित्त मंत्रालय के एक बयान में बताया गया कि वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम और पंचवर्षीय डाकघर सावधि जमा स्कीम पर आयकर छूट मिलेगी।

No comments: