नई दिल्लीः फल, सब्जियां, टेक्सटाइल प्रॉडक्ट्स और दूसरी खाने-पीने की चीजों के सस्ता होने से महंगाई की दर 15 दिसम्बर को खत्म हफ्ते में 0.20 फीसदी घटकर 3.45 फीसदी रह गई। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय बनी हुई हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्नालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल की समान अवधि में महंगाई की दर 5.76 फीसदी थी।
विश्लेषकों का मानना है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की संभावना है, जिससे महंगाई की दर फिर दबाव में आ सकती है। उनका आकलन है कि 1 फरवरी से यह 4 फीसदी के करीब पहुंच जाएगी।
No comments:
Post a Comment