Monday, 17 December 2007

बढ़ रही है आईटी इंडस्ट्री की परेशानी

नई दिल्ली : इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी (आईटी) और आईटीईएस कंपनियों में मोटी तनख्वाह का चलन जोर पकड़ रहा है। इस सेक्टर में टैलंट की कमी की वजह से ऐसा हो रहा है। पर इस चलन ने आईटी कंपनियों चिंता बढ़ा दी है। पहले से ही रुपये की मजबूती की मार झेल रहे आईटी सेक्टर के लिए यह काफी मुसीबत भरा वक्त है।
दून और ब्रैडस्ट्रीट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है- आज आईटी और आईटीईएस सेक्टर अच्छी अच्छी सैलरी देने वाले सेक्टरों में से एक है। पर यही परंपरा इन कंपनियों के लिए मुसीबत बन गई है। रिपोर्ट में कहा है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले दिनों में आईटी इंडस्ट्री की हालत और खराब होगी। रिपोर्ट के मुताबिक आईटी सेक्टर में अट्रिशन (नौकरी छोड़ने की परंपरा) भी तेज होगी।

No comments: