Saturday 8 December, 2007

ऊर्जा क्षेत्र में नया आईपीओ

कल बाजार में ऊर्जा क्षेत्र की कम्पनी ट्रांसफॉरमर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ खुला। कम्पनी ने अपने इश्यू की कीमत 425 से 465 रुपए प्रति शेयर तय की है।

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया ऊर्जा उत्पादन, प्रसारण और वितरण के लिए ट्रांसफॉर्मर बनाने के कारोबार में हैं। आईपीओ के जरिए कम्पनी की बाजार से 10 रुपए की अंकित मूल्य वाली करीब 30 लाख शेयर जारी करने की योजना है। जिसके जरिए बाजार से कुल 127 से 140 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अहमदाबाद के पास नई उत्पादन क्षमता लगाने और कार्यशील पूंजी की जरुरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। निवेशक इस इश्यू में 15 शेयर के समूह में आवेदन कर सकते हैं और संशोधित मूल्य पर आवेदन करने वाले खुदरा निवेशक अधिकतम 210 शेयर के लिए आवेदन कर पाएंगे। यह इश्यू 12 दिसम्बर को बंद होगा।

No comments: