Saturday, 29 December 2007

पाक में एफडीआई पर बुरा असर पड़ेगा

इस्लामाबादः पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या से पाकिस्तान में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और पूंजी के प्रवाह पर बुरा असर पड़ेगा। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी 'स्टैंडर्ड एंड पुअर्स' ने शुक्रवार को यह बात कही।

एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि एफडीआई और पोर्टफोलियो फ्लो में गिरावट की आशंका है, जिससे पाकिस्तान की वाह्य तरलता की स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ेगा। कहा गया कि हत्या के बाद पैदा हुई देशव्यापी हिंसा और अस्थिरता का असर अन्य वित्तीय संस्थाओं पर भी पड़ेगा। रिपोर्ट में राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंका भी जताई गई और कहा गया कि अगर 8 जनवरी को होने वाले चुनाव टल गए, तो पाकिस्तान की रेटिंग में और गिरावट आएगी।

No comments: