Friday 14 December, 2007

डॉलर के दो पैसे मजबूत बंद

मुम्बई। शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट का असर अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपए पर भी दिखा। डॉलर के मुकाबले रुपया आज दो पैसे और नीचे आया।

डीलरों के मुताबिक वर्तमान में बाजार में अनिश्चिता का माहौल है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती से धन की तरलता बढ़ने का जो माहौल बना था, वह निपट चुका है।

सत्र की समाप्ति पर एक डॉलर की कीमत कल के 39.37-39.38 रुपए की तुलना में दो पैसे बढ़कर 39.39-39.40 रुपए पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजार पिछले दो दिन की रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद आज तेजी से नीचे आए। विश्व में ऋण को लेकर फिर से उभरी चिंता ने देश-विदेश के शेयर बाजारों पर असर डाला।

No comments: