बाजार में आंध्र प्रदेश की कम्पनी बीजीआर एनर्जी सिस्टम का आईपीओ खुला है। यह इश्यू अब तक तीन गुना खरीदा जा चुका है। कम्पनी ने अपने इश्यू की सीमा मूल्य 425 से 480 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स इक्विपमेंट (उपकरण) पूर्ति का काम करती है। साथ ही टर्न की इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट की कॉन्ट्रैटिंग का काम करती है।
आईपीओ के जरिए कम्पनी की 10 रुपए की अंकित मूल्य वाले 91 लाख शेयर जारी करने की योजना है। जिसके जरिए बाजार से 388 से 438 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे।
निवेशक इस इश्यू में 14 शेयर के समूह में आवेदन कर सकते हैं और संशोधित मूल्य पर आवेदन करने वाले खुदरा निवेशक अधिकतम 196 शेयर के लिए आवेदन कर पाएंगे। यह इश्यू 12 दिसम्बर को बंद होगा।
No comments:
Post a Comment