Thursday, 27 December 2007

जीएसएम ऑपरेटरों का यू-टर्न

नई दिल्लीः जीएसएम मोबाइल ऑपरेटरों के संगठन सीओएआई ने बुधवार को स्पेक्ट्रम मामले पर यू-टर्न ले लिया। सीओएआई ने कहा कि स्पेक्ट्रम अलोकेशन के मसले पर उसे ट्राई की सिफारिश मानने में कोई ऐतराज नहीं है।

सीओएआई के डायरेक्टर जनरल टी. वी. रामचंद्रन ने कहा - हमें ट्राई की सिफारिशों से सहमत हैं। गौरतलब है कि ट्राई ने अपनी सिफारिश में कहा था कि किसी भी जीएसएम कंपनी को अडिशनल स्पेक्ट्रम तभी अलोकेट किया जाएगा जब उसकी ग्राहक संख्या में ६ गुनी बढ़ोतरी दर्ज हो। सीओएआई ने इसका जबर्दस्त विरोध किया था। बाद में सीओएआई ने इस मसले पर सरकार की ओर से जारी टेलिकॉम गाइडलाइन को टेलिकॉम ट्रिब्यूनल टीडीसैट में चुनौती दी थी। सीओएआई दिल्ली हाई कोर्ट में भी यह मामला लेकर गया है।

No comments: