मुंबई. पहले भारत सरकार की संचार कंपनी रही विदेश संचार निगम लि. टाटा के खाते में है और इसका नाम बदलकर अब टाटा कम्युनिकेशंस लि. रखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक अन्य टाटा कंपनियों की तरह इस कंपनी के नाम में भी टाटा शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कंपनी को ब्रांडिंग फीस चुकानी होगी जो कि कुल टर्नओवर को 0.25 प्रतिशत या पीबीटी का 5 प्रतिशत होगी। इनमें से जो राशि कम होगी वह बतौर फीस चुकाई जाएगी।
शुक्रवार को कंपनी की अतिविशिष्ट सामान्य बैठक में नए नाम के लिए मंजूरी दे दी गई। नाम बदलने का मकसद बताते हुए कंपनी के सुबोध भार्गव ने कहा कि वीएसएनएल नाम से केवल अंतरराष्ट्रीय संचार का संदेश मिलता है लेकिन कंपनी भारत और विदेशों दोनों में ही व्यापक सेवाएं देती है इसलिए नाम बदलना जरूरी है।
भार्गव ने यह भी कहा कि नए नाम के लिए मार्केट रिसर्च और वीएसएनएल स्टाफ के साथ सलाह-मशविरा किया गया है।
No comments:
Post a Comment