Monday 31 December, 2007

सुजुकी भारत में कारोबार बढ़ाएगी

टोक्यो। जापान में छोटी कारों की निर्माता कम्पनी सुजुकी मोटर ने भारतीय बाजार में अपने कारोबार में विस्तार करने की योजना बनाई है। कम्पनी द्वारा भारतीय बाजार में 2010 तक अपने डीलरों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी करने की योजना है।

मारुति सुजुकी खरीदें, लक्ष्य 1230 रुपए

समाचार पत्र ‘निक्की’ के अनुसार सुजुकी ने कहा है कि अपने डीलरों की संख्या बढ़ाकर लगभग 1000 किए जाने के साथ उसकी 10 लाख कारों की बिक्री की योजना है।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार इस वर्ष जनवरी से नवम्बर तक सुजुकी ने भारत में बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर 653,000 कारों की बिक्री की। पूरे वर्ष में सुजुकी द्वारा सात लाख कारों की बिक्री की सम्भावना है।

सुजुकी की ‘कॉन्सेप्ट कार’ अगले साल

कम्पनी 1000 क्यूबिक सेंटीमीटर (सीसी) इंजन वाली कारों को भारत से यूरोप के लिए निर्यात करने की योजना भी बना रही है।

No comments: