Wednesday 26 December, 2007

टाटा कोरस का सौदा एशिया में सबसे अच्छा: सीएफओ एशिया

नई दिल्ली. टाटा का कोरस अधिग्रहण 2007 में एशिया का सबसे अच्छा सौदा करार दिया गया है। इकानामिस्ट समूह के प्रकाशन सीएफओ एशिया ने सबसे अच्छे सौदों की सूची छापी है।

इस सूची में आईसीआईसीआई बैंक का दो अरब डॉलर का कर्ज का प्रस्ताव, टाटा का कोरस अधिग्रहण और हचिसन की वोडाफोन को हिस्सेदारी बेचना शामिल किए गए हैं। कुल 75 करोड़ डॉलर का पांच साल का बांड इश्यू जारी करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक सितंबर में बाजार में आया और उसने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कर्ज संकट को देखते हुए 237.5 आधार बिंदु पर कर्ज मुहैया कराने का प्रस्ताव रखा।

टाटा-कोरस सौदे को अंडरडाग स्टोरी करार देते हुए पत्रिका ने कहा कि ब्राजील की सीएसएन और भारत की टाटा की होड़ बराबरी की थी। टाटा को अंत में 55.8 फीसदी ज्यादा भुगतान करना पड़ा।

हांगकांग के ली का शिंग ने हच एस्सार में अपनी हिस्सेदारी वोडाफोन को बेचकर अच्छा सौदा किया। वोडाफोन ने 10.7 अरब डॉलर का भुगतान किया।

कोरिया फर्म दूसान इंफ्राकोर ने अमेरिका की इंगरसोल रैंड की कुछ संपत्तियों का अधिग्रहण किया। चीन की हाई स्पीड ट्रांसमिशन का आईपीओ कोरिया के सबसे अच्छे सौदों में से है।

No comments: