नई दिल्लीः ट्राई के फॉर्म्युले पर अडिशनल स्पेक्ट्रम के आवंटन के फैसले से नाराज सीडीएमए मोबाइल ऑपरेटर रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने सरकार (डॉट) को लीगल नोटिस भेजा है। इसमें वर्तमान प्लेयरों के एयरवेव्स को फ्रीज करने की मांग की गई है।
गौरतलब है कि सरकार ने स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में ट्राई की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए इस बाबत दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा दायर करने का फैसल किया है।
आरकॉम का कहना था कि सरकार को टेलिकॉम इंजीनियरिंग सेंटर (टीईसी) के प्रस्तावित फॉर्म्युले पर स्पेक्ट्रम का आवंटन करना चाहिए, जिसे डॉट ने भी सिद्धांत रूप में स्वीकार कर लिया था। टीईसी ने सब्सक्राइबर बेस में 15 गुना बढ़ोतरी की थी, जबकि ट्राई ने यूजर्स बेस में 6 गुना बढ़ोतरी की सिफारिश की है।
No comments:
Post a Comment