ट्रांसफार्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) भारतीय निर्माण क्षेत्र में प्रमुख कम्पनी है, बिजली निर्माण से लेकर ट्रांसमिशन व वितरण तक इस्तेमाल होने वाले और औद्योगिक ट्रांसफार्मर्स बनाती है। यह कम्पनी 10 रुपए मूल्य वाले 29,95,000 शेयर का इश्यू प्रीमियम पर ला रही है। सौ फीसदी बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए इश्यू भरा जाएगा। इश्यू 12 दिसम्बर 2007 को बंद होगा। इसकी मूल्य सीमा 425-465 रुपए के बीच है।
मनीकंट्रोल से विशेषज्ञों ने बताया कि निवेश करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment