Thursday 27 December, 2007

नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण नहीं

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने 14 मार्च को यहाँ हुई पुलिस गोलीबारी पर बुधवार को अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र में जमीन का जबरन अधिग्रहण नहीं करेगी।

जनवरी में नंदीग्राम में शुरू हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री पहली बार नंदीग्राम के दौरे पर आए हैं। शांति का आह्वान करते हुए क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए मुख्यमंत्री ने व्यापक पैकेज का भी ऐलान किया।

भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी सरकार को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि विपक्षी दलों द्वारा कथित रूप से ऐसी स्थिति उत्पन्न कर दी जाएगी जिससे पुलिस को गोली चलाने की जरूरत पड़ी।

मुख्यमंत्री ने नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा किसी भी सभ्य देश में कोई भी सरकार लोगों को मारने के लिए पुलिस नहीं भेज सकती।

रासायनिक हब बनाने के लिए जमीन के अधिग्रहण को लेकर नंदीग्राम में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई है।

भट्टाचार्य ने यह कहते हुए अपना भाषण शुरू किया कि मैं यहाँ हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने आया हूँ। चाहे वे किसी भी दल या संगठन से ताल्लुक रखते हों। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार नंदीग्राम को समीप के हल्दिया जैसा औद्योगिक शहर बनाने की चाहत रखती है।

No comments: