Wednesday, 12 December 2007

नोकिया निवेश बढ़ाएगी

भारत में तेजी से बढ़ते हैंडसेट बाजार ने नोकिया की घंटी बजा दी है और यही वजह है कि भारतीय बाजार की नब्ज अच्छी तरह समझ चुकी नोकिया ने चेन्नई संयंत्र के विस्तार के लिए 7.5 करोड़ डॉलर (302.63 करोड़ रुपए) के निवेश करने की योजना बनाई है।

No comments: