Wednesday 17 October, 2007

क्लीन एनर्जी के लिए 1 अरब डॉलर देगा एडीबी

नई दिल्ली : भारत और चीन को केंद्र में रखकर एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने इस क्षेत्र में प्रदूषण रहित ऊर्जा और पर्यावरण कार्यक्रमों के वित्तपोषण के लिए एक अरब डॉलर का प्रावधान किया है। एडीबी के अध्यक्ष हारुहिको कुरोदा ने बताया कि प्रदूषण रहित ऊर्जा और पर्यावरण कार्यक्रम के तहत कई विशेष कार्यक्रम शामिल हैं, जिसका लक्ष्य 2008 तक प्रदूषण रहित निवेश का विस्तार कर एक अरब डॉलर करना है।

प्रदूषण रहित विकास और जलवायु पर एशिया प्रशांत भागीदारी पर दूसरी मंत्रीस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चीन और भारत दो ऐसे देश हैं, जहां हम प्रदूषण रहित ऊर्जा निवेश को बढ़ाना चाहते हैं। कुरोदा के मुताबिक, प्रदूषण रहित ऊर्जा के लिए अभियान के तहत एडीबी शहरी ट्रांसपोर्ट और क्लाइमेट चेंज से लड़ने के लिए कार्यक्रमों में भी विभिन्न देशों की मदद करेगा।

No comments: