Saturday, 13 October 2007

संप्रग का बजट पेश करूँगा : चिदंबरम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अपनी सरकार के कार्यकाल पूरा करने के विश्वास को और मजबूती देते हुए वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि वे सुधार प्रक्रिया को अपने अगले बजट में भी जारी रखेंगे। उन्होंने यहाँ कहा कि मुझे अगला बजट पेश करने की अपेक्षा है।

अगला बजट लोकलुभावन होगा या सुधारों वाला यह पूछे जाने पर चिदंबरम ने कहा कि गत चार बजट में किए गए प्रयासों को इस बजट में जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रम में बदलाव की कोई वजह नहीं है। अगर विकास की दर कम हुई हो तो क्रम में बदलाव का कारण हो सकता है। लेकिन औसतन हमारी विकास दर 8.6 प्रतिशत रही है।

उन्होंने जिक्र किया कि विकास दर के बारे में सबसे निराशाजनक अनुमान 8.5 प्रतिशत का है और इससे कहीं नहीं लगता कि हमें अपने रास्ता बदलना चाहिए।

No comments: