Tuesday, 16 October 2007

अपोलो टायर 175 करोड़ निवेश करेगा

निजी क्षेत्र की अपोलो टायर्स लि. केरल में 175 करोड़ रु. निवेश कर 200 टन प्रति क्षमता वाला टायर संयंत्र लगाएगी। अपोलो टायर्स समूह के अध्यक्ष ओंकार एस. कंवर ने यहाँ पत्रकारों को बताया कि कंपनी राज्य के एर्नाकुलम जिले के इरापुरम स्थित सरकारी सहयोग से बने रबर पार्क में अपना संयंत्र लगाएगी।

कंवर ने बताया कि समूह कोच्चि के कालमासेरी स्थित संयंत्र को इरापुरम में लाया जाएगा। यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से 12 से15 महीने में पूरी होगी। उन्होंने कहा कि 23 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत नए संयंत्र में कंपनी कारों और ट्रकों के टायरों का उत्पादन किया जाएगा। नया संयंत्र स्थापित हो जाने के बाद कंपनी से केंद्र को मिलने वाला राजस्व भी 45 करोड़ रु. से बढ़कर 100 करोड़ रु. हो जाएगा।

No comments: