मुंबई: देश की सबसे बड़ी रीयल एस्टेट कंपनी डीएलफ लिमिटेड ने विदेशों से विभिन्न प्रोजेक्टों में धन लगाकर 2,000 करोड़ रुपए चुटाने की योजना बनाई है। इसके तहत वह कुछ कंपनियाें का अधिग्रहण करने की योजना बना रही है। इस बारे में औपचारिक विचार इस माह में होने वाली बैठक में लिया जाएगा।
बीएसई में कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी का निदेशक मंडल सिंगापुर स्थित डीएलएफ ऑफिस ट्रस्ट का प्रारंभिक पब्लिक ऑफर लाने की योजना बनाई है।
कंपनी के सूत्रों के अनुसार डीएलएफ ने विदेशों से 2,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। इसके लिए वह जेपी मोर्गन और मेरिल लिंच जैसे इन्वेस्टमेंट बैंक से बातचीत कर रहा है।
कंपनी के अनुसार विदेशों में अधिग्रहण और फंड जुटाने में अंतिम निर्णय कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में लिया जाएगा। यह अधिग्रहण रीयल एस्टेट या फिर इससे जुड़े क्षेत्रों की कंपनियों में किया जाएगा। इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
निदेशक मंडल डीएलएफ आफिस ट्रस्ट, ट्रस्ट एसेट्स प्रायवेट लिमिटेड के एक अरब डॉलर मूल्य के सिंगापुर में आईपीओ लाने पर भी विचार करेगा.
No comments:
Post a Comment