Wednesday 17 October, 2007

ICICI की 'बैंक एट होम' स्कीम

मुंबई : आईसीआईसीआई बैंक ने देशभर के सभी बचत एवं चालू खाता ग्राहकों के लिए मंगलवार को 'बैंक एट होम' सेवा का ऐलान किया। बैंक के रिटेल लायबलिटी ग्रुप के प्रमुख मनिंदर जुनेजा ने बताया कि 'बैंक एट होम' कुरियर सेवा की तरह काम करता है, जहां बैंकिंग सुविधाएं ग्राहकों के दरवाजे पर ही उपलब्ध कराई जाती हैं।

इस सेवा के तहत ग्राहकों को जिन सेवाओं की पेशकश की जा रही है, उनमें कैश पिकअप और डिलिवरी चेक पिकअप, डीडी और पे ऑर्डर डिलिवरी शामिल हैं। जुनेजा ने बताया कि ग्राहक फोन या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए यह सुविधा हासिल कर सकते हैं। बयान में कहा गया कि यह सेवा 28 स्थानों और 294 शाखाओं में उपलब्ध होगी। जुनेजा ने बताया कि इस समय 'बैंक एट होम' सेवा सिर्फ चुनिन्दा जगहों पर उपलब्ध है। कुछ महीने में हमने सभी प्रमुख जगहों पर यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया है।

No comments: