लंदन : भारतीय कारोबारी घराने टाटा समूह की इंजीनियरिंग यूनिट टाटा टेक्नॉलजीज ने धन जुटाने के लिए अगले साल पूंजी बाजार में उतरने की योजना बनाई है। आईटी फर्म टीसीएस के बाद समूह की किसी अन्य कंपनी की शायद यह पहली आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) योजना होगी।
टाटा टेक्नॉलजीज की कंपनी ब्रिटेन स्थित इनकैट लिमिटेड के सीएफओ डेविड मायर्स ने बताया - हमारा 2008 में आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नॉलजीज को भारतीय बाजार में लिस्टेड करने का इरादा है। आईपीओ से हासिल होने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और भावी विस्तार योजनाओं में किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि आईपीओ के जरिए कितनी रकम जुटाई जाएगी, मायर्स ने कहा कि निकट भविष्य में इसका ब्यौरा तैयार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment