Thursday, 11 October 2007

इंफोसिस का राजस्व एक अरब डालर से अधिक

बेंगलूर। प्रमुख साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में एक अरब डालर की सीमा को लांघकर 18.4 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की।
समीक्षाधीन अवधि में बेंगलूर मुख्यालय स्थित इस कंपनी का कर बाद मुनाफा 1100 करोड़ रुपये है जबकि पिछले वर्ष के समान अवधि में कंपनी को 929 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।
इंफोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक एस गोपालकृष्णन ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमने इस तिमाही में एक अरब डालर का राजस्व अर्जित करके एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
इंफोसिस और उसकी सहायक कंपनियों ने चालू तिमाही में 48 नए ग्राहकों को जोड़ा है। इंफोसिस ने प्रति शेयर छह रुपये प्रतिशत का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। कंपनी को वित्त वर्ष 2008 में अपना राजस्व 19.4 से 20 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है।

No comments: