Wednesday 10 October, 2007

SBI को 10 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी मिली

नई दिल्ली (पीटीआई): केंद्र सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को मार्च, 08 तक बाजार से 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी इस बात पर फैसला होना है कि यह राशि सार्वजनिक पेशकश के जरिये जुटाई जाएगी या फिर राइट इश्यू के जरिये।

वित्तीय सेवा सचिव विनोद राय ने मंगलवार को यहां माइक्रोफाइनैंस पर आयोजित सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने स्टेट बैंक को 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की सिद्धांतत: अनुमति दे दी है। पर यह पैसा कैसे जुटाया जाएगा, इस पर अभी फैसला होना है।

यदि यह राशि सार्वजनिक पेशकश के जरिये जुटाई जाती है तो बैंक में सरकार की हिस्सेदारी घट जाएगी। पर राइट इश्यू के जरिये पैसा जुटाने पर ऐसा नहीं होगा। फिलहाल बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 59.73 फीसदी है। सरकार बैंक में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 55 प्रतिशत तक कर सकती है।

No comments: