Saturday, 13 October 2007

म्यूचुअल फंड कंपनी का प्रवर्तक गिरफ्तार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक म्यूचुअल फंड कंपनी के प्रवर्तक को कथित तौर पर निवेशकों को ठगकर 72 करोड़ रुपए जुटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारिक बयान के अनुसार सीबीआई ने उत्तरप्रदेश स्थित मैसर्स इनकान म्यूचुअल फंड बेनीफिट लिमिटेड के प्रवर्तक मनजीत सिंह आहूजा को नौ अक्तूबर को पुणे से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जनवरी 2003 को अहूजा के खिलाफ लखनऊ में दर्ज तीन मामलों की जाँच का कार्य सीबीआई को सौंपा था।

सीबीआई के अनुसार आरोपी ने लोगों से निवेश पर 40 प्रतिशत ब्याज देने का वायदा कर काफी मात्रा में धन जुटाया था। आहूजा ने धन जुटाने के लिए कंपनी की शाखाएँ उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में खोल रखी थी। बयान के अनुसार आरोपी के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में कई मामले दर्ज थे।

No comments: