नई दिल्ली: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसिटिव इंडेक्स यानी सेंसेक्स ने सोमवार को तेजी की एक और इबारत लिखी। सेंसेक्स पहली दफा 20 हजार पॉइंट को पार कर गया। हालांकि कारोबार खत्म होने तक यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी और सेंसेक्स को 20 हजार के नीचे ही बंद होना पड़ा। फिर भी इसमें 734.50 अंकों की बढ़त रही, जो एक दिन के कारोबार के दौरान हुई अब तक की तीसरी बड़ी बढ़त है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 5905.90 अंकों पर बंद हुआ। इसमें 203.6 अंकों की मजबूती रही।
उम्मीद में चढ़ा बाजार
ब्लू चिप कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली सेंसेक्स को मजबूती देने में मददगार साबित हुई। रिजर्व बैंक मंगलवार को क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू करेगा। इससे एक दिन पहले बाजार इस उम्मीद में मजबूत हुआ कि रिजर्व बैंक शॉर्ट टर्म इंटरेस्ट रेट में कटौती करेगा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक बुधवार को होगी। बाजार में यह चर्चा भी गर्म रही कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व एक दफा फिर से इंटरेस्ट रेट में थोड़ी बहुत कटौती कर सकता है। यूरोप और एशियाई बाजारों में तेजी ने भी बाजार को गति देने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों ने भी सेंसेक्स की चमक बढ़ाई।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि स्टॉक मार्केट और विदेशी निवेश से संबंधित सिग्नल पॉजिटिव हैं। इसे देखते हुए सरकार आने वाले दिनों में निवेशकों के लिए उत्साहवर्धक माहौल को बरकरार रखने की हरसंभव कोशिश करेगी।
बाजार का गणित
सेंसेक्स 20024.87 अंक की रेकॉर्ड ऊंचाई तक गया। अंत में यह 3.82 फीसदी की तेजी के साथ 19977.67 पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 19243.17 पर बंद हुआ था। 6 दिनों के कारोबार में सेंसेक्स में 2417.69 अंक यानी 13.77 फीसदी की तेजी आ चुकी है, जो हफ्ते भर में हुई बढ़त का रेकॉर्ड है। उधर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 203.60 अंकों की तेजी के साथ 5922.50 अंक की नई ऊंचाई को छूने के बाद 5905.90 अंक पर बंद हुआ।
No comments:
Post a Comment