Friday, 5 October 2007

विदेशी संस्थागत निवेशकों का शेयरों में भारी निवेश

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजारों में चार अरब डॉलर का निवेश किया है।

एफआईआई के इस भारी भरकम निवेश के चलते शेयर बाजारों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 18 सितंबर को कमी की थी।

बाजार नियामक सेबी के आँकड़ों के अनुसार 19 सितंबर को शेयर बाजार 16 हजार के आँकड़े को पार कर गया। एफआईआई ने 18 सितंबर से एक अक्तूबर तक शेयर बाजारों में 4.164 करोड़ रुपए का भारी भरकम निवेश किया।

उक्त निवेश के चलते सेंसेक्स 26 सितंबर को 17 हजार के आँकड़े को लांघ गया। सेंसेक्स को 16 हजार से 17 हजार की दूरी तय करने में महज पाँच कारोबारी सत्र का समय लगा। इसी दिन एनएसई का निफ्टी 5 हजार के स्तर को लांघ गया। सेबी ने कहा है कि अवधि के अंतिम तीन कारोबारी सत्रों में दो अरब डॉलर का निवेश किया गया।

No comments: