Thursday 18 October, 2007

न्यूनतम वेतन देने में भारत चौथे नंबर पर

नई दिल्ली: दुनिया भर में आईटी पेशेवरों को वेतन देने के मामले में दस सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले देशों में भारत चौथे नंबर पर है। अंतरराष्ट्रीय मानव संसाधन फर्म मर्कर ह्यूमन रिसोसर्स कंसल्टिंग के एक सर्वे में बताया गया कि कम लागत के कारण भारत सबसे पसंदीदा आउटसोर्सिग गंतव्य बना हुआ है लेकिन भविष्य में हालात अलग होंगे।
भारत में आईटी पेशेवरों का औसत वेतन 25 हजार डालर है। वियतनाम इस सूची में सबसे ऊपर है और वहां आईटी पेशेवरों को 15 हजार 470 डालर औसत वेतन मिलता है। इसके बाद 22 हजार 240 डालर के साथ बुल्गारिया और 22 हजार 280 डालर के साथ फिलीपींस का स्थान है। सूची में इंडोनेशिया पांचवें नंबर पर है। इसके अलाचा चीन, मलेशिया, चेक गणराज्य, चीन और अर्जेटीना के नाम भी सूची में हैं। मर्कर इंडिया के बिजनेस लीडर गणप्रिय चक्रवर्ती ने कहा कि आईटी विकास के मामले में भारत प्रमुख गंतव्यों में से एक बना हुआ है हालांकि कुशल लोगों की कमी और वेतन विसंगतियां भविष्य में भारी चुनौती पेश कर सकती हैं।

No comments: