Thursday, 25 October 2007

शेयर बाजार हल्की बढ़त पर

आज सुबह देश के शेयर बाजारों ने वैश्विक बाजारों के असर से एक मामूली शुरुआत की। बाजार में खरीदारी का ज्यादा माहौल नहीं दिखाई दिया और लगा कि निवेशक सेबी का फैसला आने के पहले काफी सावधानी बरत रहे हैं। आज अक्टूबर के वायदाबाजार की एक्सपायरी भी हो रही है।

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स केवल छः अंक ऊपर 18,519 पर और राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी महज सात अंक ऊपर 5,503 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में बढ़त पाने वाले शेयर रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस एनर्जी, सिप्ला, ओएनजीसी, एसबीआई, भेल व टीसीएस थे। दूसरे ओर विप्रो, बजाज ऑटो, डॉ. रेड्डीज लैब, एचडीएफसी और टाटा मोटर्स अपनी अपनी पकड़ गंवा रहे थे।

No comments: