Thursday, 11 October 2007

आल्टो व मारुति 800 की छूट में कटौती

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही जोरदार मांग की उम्मीद में देश की अग्रणी कार कंपनी मारुति ने अपने वाहनों पर दी जा रही छूट में कटौती कर दी है।
कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कारों आल्टो और मारुति 800 पर क्रमश: 11 हजार व 12 हजार रुपये की छूट दे रही थी। अब आल्टो पर छूट को एक हजार रुपये घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार मारुति 800 पर भी रियायत में 4 हजार की कटौती कर इसे 8 हजार रुपये कर दिया गया है। ओमनी पर छूट को पिछले महीने के 7 हजार रुपये के मुकाबले घटाकर अब 6000 रुपये कर दिया गया है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने स्विफ्ट और एसएक्स 4 को छोड़कर अन्य कारों पर छूट की पेशकश जारी रखी है। कंपनी अपने बहुपयोगी वाहन वरसा पर 10 हजार रुपये की छूट की पेशकश करती है। वैगन-आर में छूट की सीमा 18 हजार रुपये है। कंपनी एस्टीम की खरीद पर सर्वाधिक 30 हजार रुपये की छूट प्रदान कर रही है। मारुति कुछ ही महीनों में इसका उत्पादन बंद करने वाली है।

No comments: