Tuesday 30 October, 2007

एनटीपीसी को 1,925 करोड़ का लाभ

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बिजली कम्पनी एनटीपीसी लिमिटेड ने सितम्बर में समाप्त वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,925.49 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया जो कि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 30.64 प्रतिशत अधिक रही।

एनटीपीसी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार जुलाई से सितम्बर 2007 की दूसरी तिमाही में कम्पनी का बिक्री कारोबार पिछले साल की इसी अवधि के 7,724.30 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,016.86 करोड़ रुपए हो गया जबकि अप्रैल से सितम्बर की छमाही अवधि में कुल बिक्री कारोबार 11.54 प्रतिशत बढ़कर 16,975.67 करोड़ रुपए हो गया।

तिमाही मुनाफा 30.6 प्रतिशत बढ़कर 1,925.49 करोड़ रुपए हो गया जबकि छमाही अवधि में कम्पनी ने कुल 4,295.42 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया जो कि पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब 42 प्रतिशत अधिक रहा।

कम्पनी के कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों की कार्यक्षमता इस दौरान 85.12 प्रतिशत से सुधरकर 88.63 प्रतिशत हो गई।

No comments: