नई दिल्ली (वाप्र) : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने यहां बुधवार को 8 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की स्पीड वाली ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च की। इसके साथ ही वह देश की पहली कंपनी बन गई है जो इतनी ज्यादा स्पीड पर ब्रॉडबैंड सेवा देगी।
सेवा शुरुआत में बेंगलुरु, चेन्नै, पुणे, कोलकाता, दिल्ली और एनसीआर में शुरू की गई है। कुछ हफ्तों में इसे मुंबई और हैदराबाद में शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि फिलहाल कंपनियां 256 किलो बाइट प्रति सेकंड (केबीपीएस) से 4 एमबीपीएस स्पीड वाली ब्रॉडबैंड सेवा मुहैया करा रही हैं। अब एयरटेल ने स्पीड के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है।
No comments:
Post a Comment