मुंबई: पवन ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी सुजलोन एनर्जी अगले दो सालों में अपनी क्षमता 3000 मेगावॉट से बढ़ाकर 5700 मेगावॉट करने में 26 अरब रुपए निवेश करेगी। कम्पनी के अध्यक्ष तुलसी तांती ने बताया कि सुजलोन अपनी विस्तार क्षमता के लिए आंतरिक संसाधनों और इक्विटी कर्ज से धन जुटाएगी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कम्पनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 2.37 अरब रुपए से 68 प्रतिशत बढ़कर 3.98 अरब रुपए हो गया।
No comments:
Post a Comment