Tuesday, 23 October 2007

जीएनएफसी का शुद्ध मुनाफा बढ़ा

गुजरात नर्मदा फर्टिलाइजर्स कंपनी (जीएनएफसी) ने सोमवार को बताया कि 30 सितंबर 2007 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 120.58 करोड़ रुपए हो गया जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 73.95 करोड़ रुपए था।

जीएनएफसी ने बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) को सूचित किया कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1164.84 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 698.87 करोड़ रुपए थी। जीएनएफसी खाद्य एवं केमिकल्स से जुड़ी एक कंपनी है।

No comments: