Saturday, 20 October 2007

तीन दिनों में इनवेस्टर्स को करीब 4 लाख करोड़ की चपत

नई दिल्ली : सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 438.41 अंक गिरकर 17,559.98 पर बंद हुआ। पिछले तीन दिनों में शेयर बाजार के लुढ़कने से निवेशकों के शेयरों की कीमत में करीब 102 अरब डॉलर (तकरीबन 4 लाख 6 हजार करोड़ रुपये) की गिरावट आई है। शुक्रवार को कारोबार के अंत तक लिस्टेड शेयरों की कीमत घटकर 54 लाख 65 हजार करोड़ रुपये रह गई, जो 16 अक्टूबर को 58 लाख 71 हजार करोड़ रुपये थी।

गौरतलब है कि सेबी द्वारा पार्टिसेपेटरी नोट्स के जरिए विदेशों से होनेवाले निवेश को रोकने के प्रस्ताव के बाद गिरावट का दौर शुरू हुआ। पिछले तीन दिनों में कुल 4 लाख 6 हजार करोड़ रुपये के घाटे में 30 सबसे बड़े ब्लूचिप शेयरों को करीब आधा यानी 1 लाख 96 हजार 800 करोड़ रुपये का नुकसान सहना पड़ा। देश के पांच सबसे बड़े धनकुबरों की अपनी होल्डिंग के शेयरों की कीमत में 64 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इनमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, के. पी. सिंह, सुनील मित्तल और अजीम प्रेमजी शामिल हैं।

किसने कितना खोया

मुकेश अंबानी - 23,000 करोड़
अनिल अंबानी - 12,000-16,000 करोड़
के. पी. सिंह - 12,000-16,000 करोड़
सुनील मित्तल - 12,000-16,000 करोड़

No comments: