नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक अपनी पूंजी जरूरतों के लिए अगले महीने नवंबर से लेकर जनवरी के बीच कभी भी पूंजी बाजार में उतर सकता है।
बैंक के अध्यक्ष ओपी भट्ट ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा कि पूंजी जुटाने की योजना तैयारी के अंतिम चरण में है, फिलहाल मंत्रालय के साथ इस पर विचार-विमर्श चल रहा है। बैंक नवंबर से लेकर अगले साल जनवरी तक कभी भी पूंजी बाजार में उतर सकता है।
भट्ट ने कहा कि बैंक चालू वित्त वर्ष में ऋण वृद्धि के अपने 25 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि बैंक ने बड़ी संख्या में ऋण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनका वितरण शुरू होने पर 24 से 25 प्रतिशत ऋण वृद्धि के लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment