वारेन बफेट, मार्क मोबियस या फिर ब्रुनेई के सुल्तान, इनमें से कोई भी अब भारतीय शेयर बाजार में सीधे पैसे लगा सकेंगे। सेबी ने विदेशी नागरिकों को सब एकाउंट के तौर पर निवेश की इजाजात देने का निर्णय किया है।
सूत्रों के मुताबिक सेबी ने विदेशी नागरिकों को भारतीय बाजार में सब एकाउंट के तौर पर रजिस्टर करने का मन बना लिया है। सब एकाउंट के तौर पर खुद को रजिस्टर करने के लिए निवेशक के पास पांच करोड़ डॉलर की रकम जरुरी होगी।
अब तक विदेशी नागरिकों को सीधे तौर पर भारतीय बाजारों में निवेश की इजाजत नहीं है। अभी इस तरह का निवेश सिर्फ पार्टिसिपेटरी नोट्स के जरिए ही हो सकता है। सेबी के साथ रजिस्टर विदेशी संस्थागत निवेशक यह पार्टिसिपेटरी नोट जारी करते हैं।
एफआईआई भारतीय बाजार से खरीदे शेयरों को उन निवेशकों की सम्पत्ति के तौर पर अपनी एकाउंट बुक्स में रखते हैं जिन्होंने उनसे पी-नोट लिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक सेबी बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है और अब इसकी अधिसूचना का इंतजार है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में सेबी से यह खबर आ सकती है।
No comments:
Post a Comment