Saturday, 6 October 2007

पहले ही दिन जोरदार खुला पावर ग्रिड का शेयर

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया काशेयर शुक्रवार को बंबई स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के पहले ही दिन 63.46 प्रतिशत ऊपर खुला। कंपनी का शेयर 52 रुपये की इश्यू कीमत की तुलना में 85 रुपये पर खुला और कुछ समय बाद सौ रुपये से भी ऊपर चला गया।
कंपनी ने अपने पहले आईपीओ के तहत 57.39 करोड़ शेयर जारी कर 2984 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके लिए सरकार के 19.13 करोड़ शेयर बेचे गए। इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग 127 अरब रुपये की 15 ट्रांसमिशन परियोजनाओं में किया जाएगा। इश्यू के बाद कंपनी में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत से घटकर 86.36 प्रतिशत रह गई है।
पावर ग्रिड के शेयर की कीमत पहले दिन ही दो गुना हो जाने पर केंद्रीय बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि यह बिजली कंपनियों तथा बिजली क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के प्रति निवेशकों के भरोसे को जताता है। उन्होंने कहा कि दो अन्य बिजली कंपनियों के शेयर जल्द ही बाजार में आएंगे।

No comments: