Thursday, 25 October 2007

रेलीगेयर को एनबीएफसी का लाइसेंस शीघ्र

नई दिल्ली: रैनबैक्सी समूह की वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी रेलीगेयर शीघ्र ही गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के तौर पर अपना काम शुरू करेगी। कंपनी ने आम जनता से जमा राशि नहीं वसूलने वाली एनबीएफसी के तौर पर पंजीयन कराने के लिए रिजर्व बैंक के पास आवेदन किया है। इसके लिए रेलीगेयर फाइनेंस लिमिटेड के नाम से एक कंपनी भी गठित की गई है। यह रेलीगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (आरईएल) की एक सब्सिडियरी होगी।

एनबीएफसी कारोबार के बारे में कंपनी का कहना है कि वह आरबीआई के दिशा-निर्देशों को पूरा कर चुकी है, इसलिए जल्द ही आवश्यक लाइसेंस मिलने की आशा है। आरईएल 29 अक्टूबर को पूंजी बाजार में उतरेगी।

No comments: