Tuesday, 9 October 2007

9,654 करोड़ रुपये जुटाएगी टाटा स्टील

मुंबई (पीटीआई): देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील कंपनी टाटा स्टील ने कहा है कि वह मौजूदा शेयरधारकों को प्रतिभूतियां जारी कर 9,654 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस राशि का इस्तेमाल एंग्लो-डच कंपनी कोरस के अधिग्रहण के एक हिस्से को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

टाटा स्टील ने बीएसई को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 और 5 के अनुपात में इक्विटी शेयर जारी करने की अनुमति दे दी है, जिसमें शेयरधारकों द्वारा होल्ड किए गए 5 शेयरों के बदले 300 रुपये का एक इक्विटी शेयर दिया जाएगा। इससे 3,654 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

No comments: